Bouncer has been always dangerous weapon for Bowlers. Bouncer has taken lives of many cricketers including Australian batsman Phillipe Hughes. Once again, Bouncer could be dangerous as Cheteshwar Pujara got less injured. Ben Stokes delivered a Bouncer and Pujara went it for six. But, he missed with the bat and ball struck on his head. later on, Pujara changed his helmet. #INDVsENG, #Pujara, #Teamindia
क्रिकेट में घायल होना कोई नई बात नहीं है. तेज गेंदबाजों के बाउंसर ने कई क्रिकेटरों की जान भी ले चुका है. इस मामले में सबसे बड़ा उदाहरण ऑस्ट्रेलिया के फिलिप ह्यूज हैं. एक बाउंसर ने फिलिप ह्यूज की जान ले ली थी. एक बार फिर टेस्ट क्रिकेट में ऐसा वाकया देखने को मिला. दरअसल, चौथे टेस्ट मैच में भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा चोटिल होने से बाल-बाल बचे. 51वें ओवर की पहली गेंद पर इंग्लैंड के तेज गेंदबाज बेन स्टोक्स ने एक बाउंसर फेंका. जिसे पुजारा हवा में खेलना चाहते थे. लिहाजा, उन्होंने बल्ला जोर से चलाया. चूँकि, गेंद की स्पीड थोड़ी तेज थी. इसलिए, बल्ले और गेंद में कोई सम्पर्क नहीं हुआ. और गेंद सीधे पुजारा के सिर पर जा लगी.